Azamgarh news:तेजापुर में टेंपू खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत,आधा दर्जन लोग घायल:वीडियो वायरल
Atraulia. Two sides clashed over parking a tempo in Tejapur, injuring half a dozen people: video goes viral.
रिपोर्ट :चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़ :स्थानीय थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव में बीती रात टेंपू खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेजापुर निवासी आजाद अली पुत्र मुमताज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रात करीब 8:30 बजे घर के सामने खाली जगह पर टेंपू खड़ा करने को लेकर पड़ोसी शिवम व शुभम पुत्र विनोद, विनोद पुत्र हरीलाल और गुलशन पुत्र देवसी ने एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई आजाद की मां अकबरी और भाई असगर अली को भी गंभीर चोटें आईं।वहीं, दूसरे पक्ष से चंदा पत्नी विनोद ने भी तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आजाद अली व उसके परिवार के लोग बैंड-बाजा बजाने का काम करते हैं। बीती रात करीब 10 बजे दरवाजे पर टेंपू खड़ा करने से मना करने पर उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और हमला कर दिया, जिससे विनोद व शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए।इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि टेंपू खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।