मखदुमपुर में “इकरा क्लीनिक” का शुभारंभ-अब्दुल्ला शेख और अब्दुर रहमान शेख का सराहनीय कदम

समाजसेवा की नई मिसाल:अब्दुल्ला और अब्दुल रहमान शेख परिवार ने खोली “इकरा क्लीनिक”

मोहम्मदपुर (आजमगढ़): विकासखंड मोहम्मदपुर क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में “इकरा क्लीनिक” का शुभारंभ हर्षोल्लास और दुआ-ख़्वानी के साथ किया गया। यह क्लीनिक गांव के लोगों को सुलभ और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से खोली गई है।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख व्यवसायी और समाजसेवी शेख अब्दुल्ला, नेशनल इंडस्ट्रीज़ के मालिक, ने कहा कि,

“आज का दिन मेरे लिए बेहद खुशी का दिन है। अपने ही गांव में एक ऐसी क्लीनिक का उद्घाटन करना गर्व की बात है जो हमारे नौजवानों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए समर्पित होगी। अब गांव के लोगों को छोटे-मोटे उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इंशाअल्लाह, यहां दवाएं भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।”

उन्होंने आगे बताया कि इस क्लीनिक में बिंद्रा बाज़ार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वसीम अहमद प्रतिदिन शाम 7 से 9 बजे तक मरीजों की सेवा करेंगे।इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुर रहमान शेख ने कहा कि,

“गांव में ‘इकरा क्लीनिक’ का उद्घाटन हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह न केवल स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बनेगा बल्कि इंसानियत और सेवा की मिसाल भी पेश करेगा।”

यह उल्लेखनीय है कि शेख अब्दुल्ला और शेख अब्दुल रहमान क्षेत्र में शिक्षा, समाजसेवा और रोजगार सृजन के कार्यों में लंबे समय से अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे लगातार युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रहे हैं और क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं।डॉ. वसीम अहमद ने जानकारी दी कि इकरा क्लीनिक में मौसमी बुखार, वायरल, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियों का इलाज किया जाएगा, और मखदुमपुर वालों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।अब्दुल्ला व अब्दुर रहमान शेख के भांजे मोहम्मद आदिल खान और नासिर खान ने भी क्लीनिक के उद्घाटन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि,

“इकरा क्लीनिक गांव के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। यह पहल निस्संदेह समाज सेवा की सच्ची मिसाल है।”

 

मखदुमपुर गांव में “इकरा क्लीनिक” की स्थापना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि जब शिक्षा और समाजसेवा के साथ नीयत जुड़ जाती है, तो विकास की राह अपने आप खुल जाती है।रफीक उर्फ गुड्डू प्रधान ,शेख अब्दुर्रहमन,रूहुल अमीन, शाह फैसल उर्फ अच्छू,अम्मार, अशहद शमशाद किराना स्टोर,कादर,शाह फैसल,फरोग अहमद,वसीउल्लाह,हेटलर,अशरफ,हमजा,अहमद हफीज,मोहम्मद आदिल,नईम शेख,अली शेख,ईशा शेख,अज़ीम शेख,मोहम्मद नासिर ,मोहम्मद कैफ,छोटू,फराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button