Azamgarh news:कूड़ा फेंकने को लेकर देवर ने भाभी को बेरहमी से पीटा,वीडियो वायरल

Atraulia. Brother-in-law brutally beats sister-in-law for throwing garbage, video goes viral

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

आजमगढ़: कूड़ा फेंकने को लेकर हुए मामूली विवाद ने शुक्रवार की सुबह खूनी रूप ले लिया। गजेंद्रपट्टी अजगरा गांव में देवर ने अपनी भाभी की जमकर लाठी डण्डे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पीड़िता शिवांगी सिंह पत्नी शैलेश सिंह ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6:25 बजे उनके देवर सतीश सिंह पुत्र स्व. हरिशंकर सिंह, उनकी पत्नी रीना सिंह तथा माता दुर्गावती सिंह घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए उन्हें घर से बाहर घसीटकर लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटने लगे। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान उनकी कान की बाली गिर गई और हाथ, पैर व मुंह पर गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि घटना उस समय हुई जब देवर अपने घर के सामने झाड़ू लगाकर कूड़ा उनके घर की ओर फेंक रहा था। जब उनके बच्चों ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो देवर ने मोबाइल छीन लिया और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि देवर, उसकी पत्नी और सास ने मिलकर न सिर्फ उन्हें लाठी डण्डे से पीटा बल्कि बच्चों को भी मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।शिवांगी सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। हर बार थाने पर पहुंचने के बाद सुलह-समझौते के नाम पर मामला दबा दिया जाता है। उन्होंने पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता के भाई संतोष सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 से लगातार ऐसे ही उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता के छोटे-छोटे बच्चे हैं और घर में सुरक्षा का अभाव बना हुआ है।वहीं, पीड़िता की बेटी तृप्ति सिंह ने बताया कि सुबह मां लंच तैयार कर रही थीं, तभी चाचा ने घर में घुसकर उन्हें खींच लिया और बुरी तरह से मारा। बीच-बचाव करने पर उन्हें भी पीटा गया।इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है। पीड़िता को चोटें आई हैं, मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button