Mau News:कोतवालीमहिला पुलिसटीम ने बालिकाओ को सुरक्षा टिप्स देकर किया जागरुक।
घोसी। मऊ। मुख्यमंत्री के द्वारा युवतियों, महिलाओ को जागरुक करने के निर्देश के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिसअधीक्षक व अपरपुलिसअधीक्षक के दिशा निर्देशन में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवालीएंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा एसएसवी पब्लिक स्कूल बहरामपुर की छात्राओं को सुरक्षा के उपाय बताने के साथ जागरुक किया गया। कोतवाली की महिला एस आई यशोदा ने टीम के साथ एसएसवी पब्लिक स्कूल बहरामपुर पहुँच कर छात्राओ एवं शिक्षिकाओ को रास्ते में घूमने वाले सोहदो से सजग रहने के साथ उनसे घबड़ाने की जगह विरोध करने की बात कही। बताया कि ऐसे अवसर पर घबड़ाने की जगह शोर मचाने के साथ आस पास मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित करने के साथ बताये हुए हेल्प नंबर पर सहायता मांगनी चाहिए। साथ ही उनको विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101 अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देने के साथ उनका समय समय पर उपयोग करने की बात बताई। और टीम ने उनकी समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त किया। संदिग्धों से पूछताछ भी की गई ।