जनसहयोग से पौधारोपण अभियान को बनाये सफल:डीएम। 

जुलाई माह में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद में 31,57,360 पौधों का होगा रोपण। 

 

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र

 

देवरिया , जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी 20 जुलाई को होने वाले पौधारोपण महाअभियान के तैयारियों की समीक्षा की। महाअभियान के अंतर्गत एक दिन में 22 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित है। महाअभियान की सफलता के लिए जन सहयोग प्राप्त करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े अभियान में जन सहयोग अनिवार्य हैं। आमजन प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़े और एक-एक पौधा जरूर लगाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद में कुल 31,57,360 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गंडक नदी के डूब क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत बड़े-बड़े पैचों में वृक्षारोपण किया जाएगा। पैच का आंकड़ा स्क्वायर मीटर में रखा जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि जनपद के वन क्षेत्र में कितने स्क्वायर मीटर की वृद्धि हुई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में जनपद में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए बृहत अभियान चलाया जाएगा। कुल 23,32,360 पौधों का रोपण जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा तथा 8,25,000 पौधों का रोपण वन विभाग द्वारा किया जाना है। डीएम ने कहा कि पौधा रोपने के लिए गड्ढों की खुदाई समय रहते कर ली जाए, जिससे वृक्षारोपण के लिए भूमि की उर्वरा शक्ति अनुकूलतम स्थिति में पहुँच जाए। वृक्षारोपण के उपरांत पौधे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी व्यापक प्रबंध किए जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ रस्म अदायगी भर न रहे बल्कि जनपद के हरित क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप वृद्धि दिखनी भी चाहिए। बैठक के बाद डीएफओ ने सभी अधिकारियों को सहजन का एक-एक पौधा भेंट भी किया।

डीएम ने उद्यान विभाग को निर्देशित किया की लक्ष्य के सापेक्ष पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। फलदार एवं वाणिज्यिक उपयोग वाले पौधों की मांग के सापेक्ष उपलब्धता होना अत्यंत आवश्यक है। पौधारोपण कार्यक्रम में जन भागीदारी को भी प्रोत्साहन दिया जाए। व्यापक जनभागीदारी से ही अभियान की सफलता सुनिश्चित होगी

बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, डीएफओ जगदीश आर, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जेआर चौधरी, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, एआरटीओ आशुतोष शुक्ल, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button