Azamgarh news:दीपावली पर मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,आज़मगढ़ में 520 किग्रा खाद्य सामग्री सीज़, 3419 किग्रा नष्ट
Food department takes major action against adulterators on Diwali; 520 kg of food items seized in Azamgarh, 3419 kg destroyed
आजमगढ़ 17 अक्टूबर:दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, दूध, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ/पेय पदार्थो के मिलावटी विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु गठित टीम द्वारा निजामाबाद स्थित मिठाई निर्माण इकाई से 01 छेना मिठाई व 01 बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान अस्वच्छकर परिस्थितियों में निर्माण/विक्रय हेतु संग्रहित छेना मिठाई 15 किग्रा0 मूल्य रू0 4,500 को नमूना संग्रह उपरान्त मौके पर ही नष्ट कराया गया।
इस प्रकार खाद्य सचल दल द्वारा दीपावली अभियान अन्तर्गत अब तक अभियान में कुल 67 खाद्य पदार्थों के नमूनें संकलित करते हुए कुल 520 किग्रा0 मूल्य रू0 84,335 सीज किया गया है तथा कुल 3419 किग्रा0 मूल्य रू0 6,99,760 को नष्ट करया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के एक प्रवर्तन दल द्वारा निजामाबाद व नन्द नगर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानो में विक्रय हेतु संग्रहित खाद्य पदार्थों की खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही कुल 23 खाद्य पदार्थों की जांच व जागरूकता कार्यक्रम किया गया। निरीक्षण उपरान्त साफ सफाई व खाद्य पदार्थो का रख-रखाव संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कुल 03 खाद्य कारोबारकर्ताओं के सम्बन्ध में सुधार सूचना सम्बन्धित कार्यवाही की गयी साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानो पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप चस्पा कराया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। आज़मगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार कार्यवाही दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि वे पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्पायरी डेट जांच परख करने के पश्चात् ही क्रय करें तथा चमकीली एवं रंगीन मिठाईयों व खाद्य पदार्थो से परहेज करें। खाद्य कारोबारकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थो के निर्माण व विक्रय स्वच्छकर दशाओं में करने तथा खाद्य रंगों का प्रयोग निर्धारित मात्रा में करने एवं शुद्ध तथा ताजा खाद्य सामग्री विक्रय किये जाने के लिए जागरूक किया गया। उक्त छापेमार दल में श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री रजनीश कुमार, श्री गोविन्द यादव, श्री सुचित प्रसाद, श्री लालमणि यादव, श्री शीत कुमार सिंह, श्री अमर नाथ, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री संजय कुमार तिवारी व श्रीमती बेबी सोनम खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शामिल रहें।