Mau News:सेंटज़ेवियर्ससीनियरसेकेंडरीहाईस्कूल के प्रांगण मे दिवाली के पूर्व हुई रंगोली प्रतियोगिता। रेड हाउस प्रथम ,येलो सेकेंड, ब्लू एवं ग्रीन हाउस संयुक्त रूप से थर्ड।
घोसी।मऊ।सेंटज़ेवियर्ससीनियर सेकेंडरी हाईस्कूल घोसी के प्रांगण मे डायरेक्टर गौतम जायसवाल एवं अभिषेकआदित्य तथा प्रिंसिपल कमला पति ठाकुर की उपस्थिति मे दिवाली पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे सम्मलित चारो हाउसो ने मनमोहक रंगोली कला का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में रेड हाउस के कैप्टन श्लोक यादव एवं इंचार्ज अमित पांडेय की टीम ने मनमोहक रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। येलो हाउस कैप्टन शारमीन, इंचार्ज विवेक सिंह की टीम सेकेंड रही।वही ग्रीनहाउसकैप्टन शीजा, इंचार्ज श्रीमती इन्दुचौबे की टीम एवं ब्लूहाउस कैप्टन पिंस चौहान, अनुमोदितायादव,इंचार्ज कमलेश यादव की टीम संयुक्त रूप से थर्ड रहे। डायरेक्टर गौतम जायसवाल ने सभी बिजेताओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी खुल कर प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। एक न एक दिन वे प्रथम स्थान प्राप्त करे गे। प्रिंसिपल कमला पति ठाकुर ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता विद्यार्थीयों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए होती है। प्रथम, द्वितीय के साथ सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर डाइरेक्टरगण अभिषेक आदित्य, गौतम जायसवाल, दीपिका जी, प्रिंसिपल कमलापति ठाकुर के साथ ब्रीजेश यादव, अंजलि ठाकुर, रामगणेश यादव, मृत्युंजय दुबे, आदि उपस्थिति रहे।