Mau News:घोसीपुलिस ने मेले में चाकूबाजी के आरोपी के साथ वारंटी को किया गिरफ्तार।

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने गोविंदपुरटगुंनिया मेले में चाकू मार कर एवं युवक को घायल करने के आरोपी गोविंदपुरटगुंनिया निवासी को सरायगनेश बरूहा बाहा के पास से शनिवार को गिरफ्तार करने के साथ न्यायालय से वांछित चल रहे केरमामहरुपुर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सम्बन्धित धाराओ मे चालान कर दिया। युक्त सम्बन्ध मे प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी देते हुए कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि 16 अक्टुबर को गोविंदपुरटंगुनिया गाव में मेला के दिन किसी अन्य के साथ न घूमने की बात पर गाव निवासी रामभवनराजभर को गाव के ही शिवनाथ राजभर ने छोटे चाकू से पेट मे वार कर घायल दिया था। फरार चल रहे आरोपी शिवनाथ राजभर को कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने हमरहियो के साथ सरायगणेश बरूहा के बीच बाहा पुलिया से शुक्रवार/शनिवार की रात्री को गिरफ्तार कर न्यायालय को चालान कर दिया। दूसरी कार्यवाही मे धारा 302,201 के मुकदमे काफी समय से हाजिर न हो रहे घनश्यामउर्फनिब्बु को कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह एवं एसआई अतीक अहमद के द्वारा उसके पुत्र संतोषगुप्ता को समझा कर घनश्याम उर्फ निब्बु को कोतवाली मे हाजिर कराकर न्यायालय को चालान कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button