Mau News:संपूर्णसमाधानदिवस में 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त, दो मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण।
घोसी।मऊ। तहसील के सभागार मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें सर्वाधिक 34 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित रहे, जबकि पुलिस विभाग से 3, विकास विभाग से 2 और विद्युत विभाग से 1 प्रार्थना पत्र दर्ज किया गया।
उक्त अवसर पर मऊ के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जन सुनवाई की अध्यक्षता की,उनके आवश्यक कार्य से जाने के बाद एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
गौरतलब है कि पूर्व दिवस में प्राप्त 40 शिकायतों में से राजस्व विभाग की दो शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की।
सीडीओ प्रशांत नागर ने कहा कि जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान ही प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे समस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
इस दौरान घोसी के तहसीलदार डा धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा, कानूनगो मतीन खान, पारस नाथ, परशुराम, आत्माराम, लेखपाल अरविन्द पाण्डेय, सौरभ राय, विवेक सिंह, अमित सिंह, शेषनाथ चौहान मौजूद रहे।