Mau News:धनतेरस के दिन धन के देवी मांलक्ष्मी तथा धन के तक्षक कुबेर जी को प्रसन्न करने केलिए हुआ सुंदर कांड पाठ।
घोसी।मऊ।धन को देने वाली समुद्र मंथन से प्राप्त मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर जीवन कोसमृद्धि शाली बनाने के लिए नगर के बकवल में देवाधिदेव महादेव जी के मंदिर पर श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ किया गया।इस अवसर पर श्री सुंदर काण्ड पाठ परिवार के प्रमुख अनमोल राय और राकेश यादव के सौजन्य से सैकड़ों भक्तों ने श्री सुंदर काण्ड पाठ के माध्यम से श्री हनुमान जी महाराज के चरित्रों को गाया और सुना ।इस अवसर पर समिति के प्रमुख चंदू चाचा ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज सभी गुणों के खान तथा अतुलित बल के पुंज हैं।उनके चरित्रों का वर्णन श्री हनुमान चालीसा के पाठ करने मात्र से ही मनुष्य के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है ।इस अवसर पर डा रामगोपाल ने बताया कि मऊ नगर में ऐतिहासिक और अदभुत कार्यक्रम समिति के द्वारा जन सहयोग से आगामी 14दिसंबर को श्री शीतला माता धाम में सवा लाख श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया है।जिसमें चार हजार भक्त सवा लाख पाठ करेंगे।इस पुनीत कार्य के लिए पंजीकरण का कार्य बहुत ही तेजी से समिति के रवि प्रकाश बरनवाल अरुण वर्मा अजय गुप्ता आदि सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। पूरे नगर में बैनर और पंपलेट के माध्यम से जनसंपर्क घर घर जाकर किया जा रहा है।इस अवसर पर सुनीलचौबे , वेद प्रकाश मिश्रा, रिंकू मिश्र, मनीष कुमार अनमोल राय मनोज तिवारी आदि ने पाठ किया।अंत में मंदिर के पुजारी द्वारा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जय कृष्ण उपाध्याय ,ठाकुर प्रसाद शर्मा, कैलाश चंद जायसवाल, मोती लाल विश्वकर्मा, मनीष शर्मा ,दिनेश बरनवाल ,अमर सिंह कुशवाहा, आशीष कुशवाहा ,अरुण कुमार सर्राफ, राकेश यादव ,संजय वर्मा, धनंजय वर्मा ,अनिल शर्मा, बीरबल शर्मा ,समेत बहुत अधिक संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।