Ballia encounter:शिक्षक हत्याकांड के आरोपी बदमाश संग मुठभेड़,50 हजार का इनामिया गिरफ्तार
Ballia: Encounter with criminal accused in teacher murder case, reward of Rs 50 thousand arrested
बलिया। जिले में शिक्षक देवेंद्र यादव हत्याकांड के एक आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसओजी, उभाव और भीमपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात मलेरा गांव के पास यह कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल, निवासी बहरज थाना बरहज, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और लूट के 2250 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
घटना का पृष्ठभूमि
16 सितंबर 2025 की रात बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर लूट की वारदात हुई थी। पहले बदमाशों ने महिला अध्यापिका राधिका वर्मा से सोने की चेन छीन ली, और कुछ ही देर बाद साहूंपुर गांव में शिक्षक देवेंद्र यादव और सहायक अध्यापिका कंचन सिंह से लूटपाट की।विरोध करने पर बदमाशों ने देवेंद्र यादव को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस जघन्य वारदात से पूरे जिले में आक्रोश फैल गया था।
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की थी। मुख्य आरोपी नितिश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह को पहले ही देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब इनामी बदमाश विकास सोनकर की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया कि
“एसओजी, उभाव और भीमपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मलेरा के पास बदमाशों को घेर लिया था। आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में मदद मिल रही है।