Azamgarh news:गौरीशंकर घाट, दलालघाट और सिधारी घाट पहुंचे DM-समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश,गोताखोर व पुलिस बल की तैनाती पर दिया जोर
The DM visited Gaurishankar Ghat, Dalalghat, and Sidhari Ghat – instructed to ensure timely arrangements, and emphasized the deployment of divers and police force.
आजमगढ़ 22 अक्टूबर– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आगामी 27/28 अक्टूबर को होने वाले छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं छठ पूजा की सभी तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत आज गौरीशंकर घाट, दलालघाट तथा सिधारी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नदी में समय से बैरीकेटिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी घाटों पर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो, घाट के किनारे कहीं पर गन्दगी नही दिखायी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा वाले सभी घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किया जाए। उन्होने छठ पूजा वाले सभी घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग एवं लाईट/सजावट आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी घाटों पर गोताखोर एवं पर्याप्त नावों की व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होने कहा कि सभी स्तर से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिया कि छठ पूजा के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह समय से लगा दी जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नरेंद्र गंगवार, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।