Mau News:पूर्वोत्तररेलवे, वाराणसीमण्डल द्वारा छपरा उधना विशेष ट्रेन का एक फेरे का संचालन।
मऊ।वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा त्योहारों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु गाड़ी संख्या 05041 छपरा-उधना आनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी संचलन आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को एक फेरे के लिए चलाया जा रहा है।
जानकारी देते हुए जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05041 छपरा-उधना आनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 18.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 19.25 बजे, बजे,देवरिया सदर से 20.30 बजे,गोरखपुर से 21.45 बजे, बस्ती से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोण्डा से 00.25 बजे, ऐशबाग से 03.10 बजे,कानपुर सेन्ट्रल से 04.45 बजे,टूंडला जंक्शन से 07.45 बजे, ईदगाह आगरा जंक्शन से 09.05 बजे,बयाना जंक्शन से 10.52 बजे, कोटा जंक्शन से 14.10 बजे,नागदा जंक्शन से 17.25 बजे,रतलाम जंक्शन से 19.20 बजे,वडोदरा जंक्शन से 23.25 बजे छूटकर तीसरे दिन 01.30 बजे उधना पहुँचेगी।
इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 15, एस.एल.आर के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।