Jaunpur news:मारपीट व हत्या के प्रयास में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Two accused arrested for assault and attempt to murder

शाहगंज (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने गुरुवार को मारपीट और हत्या के प्रयास से जुड़े मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को चिरैया मोड़ से दबोचा गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना पुलिस के अनुसार, बीते 06 जून 2025 को रामसागर पासवान पुत्र स्व. भारत पासवान निवासी भदोही, थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकरनगर ने थाना शाहगंज में तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 191/2025 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 109(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्तगण घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा मय पुलिस टीम ने चिरैया मोड़ के पास से दोनों वांछित अभियुक्त

कार्तिक पांडेय

सत्यम पांडेय, पुत्रगण धर्मेंद्र पांडेय, निवासी ग्राम ताखा पूरब (शिवपुर), थाना शाहगंज,को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपने कृत्य पर खेद जताते हुए माफी मांगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, कांस्टेबल अमन यादव, अमरनाथ यादव, शशि चौहान व धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button