Mau News:टेंट की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग। लाखों का सामान नष्ट।
घोसी । मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित टेंट की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया।
कल्याणपुर गांव में दीपावली के दिन अनिल कुमार मौर्य पुत्र राम शब्द मौर्य की आराध्या नाम से टेंट की दुकान है । 20 अक्टूबर की रात्रि में 7 से 8:00 बजे के बीच गोदाम में रखे हुए इलेक्ट्रिक और टेंट के समान में अज्ञात कारण से आग लग गई। फलस्वरूप उसमें रखे स्पीकर दो 2पीस, स्पीकर मशीन दो 2पीस, एलईडी 100 वाट की 50 नग , एलईडी 200 वॉट 50 नग,एलईडी लाइट 50 वॉट, 20 वॉट ,आइटम बोर्ड 20 पीस, बड़ा बोर्ड 6 पीस ,चार पीस, पंखा झूमर 50 पीस ,डीजे लाइट 25 पीस, तार 10 एम 15 बंडल, तार 6 एम 20 बंडल, तार 4 म 10 बंडल काफी मशीन दो पीस ,फैन एक पीस, झालर 50 पीस, आरजी झालर 100 पीस, टेंट का सामान पर्दा लाइकरा 70 पीस, सीलिंग 30 पीस ,सोफा कवर 50 पीस, वीआईपी कुर्सी कवर 50 पीस, वीआईपी कुर्सी कभर 50 पीस, वेलवेट पर्दा 50, पीस ,जय माल सेट कंबल100 पीस, फार्म गद्दा 100 पीस, कपड़ा, लगभग 150000 डेढ़ लाख, कुल लगभग 15 लाख रुपए ,का सामान जल गया है। इसको लेकर पीड़ित दुकानदार अनिल मौर्य ने घोसी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही हैं।



