Mau News:घोसीकोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो को गिरफ्तार करने के साथ सीज किया डीजे।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के सरायशादी गांव से कंपीटिशन में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दोनो डीजे बजाने वालों को गिरफ्तार करने के साथ उनके डीजे को सीज कर दिया।
घोसी कोतवाली के सरायशादी गांव निवासी सूरज चौहान एवं रामसिंह गांव में एक दूसरे के कंपटीशन में तेज आवाज में अपने अपने डीजे बजा कर शोर कर रहे थे। साथ ही क्षेत्र में शांति भंग कर रहे थे। इसको लेकर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कार्यवाही करते हुए सूरज चौहान एवं रामसिंह को डीजे सहित कोतवाली लाकर डीजे को सीज करने के साथ दोनों को संबंधित धाराओं में न्यायालय को चालान कर दिया। इस कार्यवाही का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया।



