Mau News: कटिहारी गांव में पटाका फोड़ने के विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीटमें मौत के मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को किया गिरफ्तार।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के कटिहारी गांव में सोमवार को दीपावली की शाम पुरानी रंजिश के चलते पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नदवासराय मार्ग के फोर लेन अंडर पास के पास से आरोपियों में से दो नाबालिंग सहित चार को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं ने न्यायालय को चालान कर दिया। पुलिस ने पूर्व में घटना के 24 घंटे के अंदर तीन नामजद आरोपियों को कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने नगर के मझवारा मोड़ से गिरफ्तार कर चुके थे।
घोसी कोतवाली के कटिहारी गांव में दो चौहान परिवार में पुरानी रंजिश के चलते दिवाली के दिन गोविन्द चौहान एवं राम चंदर चौहान के परिवार के युवकों के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लक्ष्मी पंडाल के पास हुए मारपीट में जम कर लाठी डंडे के साथ फावड़े चले। जिसके चलते अजय चौहान के साथ दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडराव लेकर गए । जहां स्थित गम्भीर होने पर अजय चौहान सहित दो को मऊ रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टर ने अजय चौहान 21 को मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर दूसरे पक्ष के कई के विरुद्ध गोविन्द चौहान द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। घोसी पुलिस बाक़ी के गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थी। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कटिहारी गांव में हुई हत्या, मारपीट के चार आरोपी नदवासराय मार्ग के फोरलेन अंडरपास के पास अन्यत्र जाने के फिराक में खड़े हैं। इस पर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह निरीक्षक एम एल पटेल के साथ हमराहियों एचसी इंद्रेश यादव, आनंद प्रकाश सिंह, शोएब आलम आरक्षी संजय भीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर अमरजीत चौहान, मोलई चौहान के साथ दो नाबालिंग आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर आवश्यक कार्यवाही के बाद संबंधित न्यायालय को चालान कर दिया।



