Jaunpur news:एकता परेड-2025 हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Meeting held under the chairmanship of District Magistrate for Unity Parade-2025

ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर

जौनपुर 24 अक्टूबर, 2025 – राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2025 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर, गुजरात में आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 के संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 100 व्यक्तियों को इस परेड में सम्मिलित होने हेतु भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद से चयनित व्यक्तियों की सूची, पहचान पत्र, चिकित्सा संबंधी आवश्यक जानकारी एवं अन्य दस्तावेज पूर्व में संकलित कर सुरक्षित रखे जाएँ, तथा सत्यापन भी कर लिया जाए जिससे यात्रा एवं आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता के प्रति जनसंदेश देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें जिले से चयनित प्रतिनिधियों की सहभागिता गौरव का विषय होगी।जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि वे शासन द्वारा संचालित समर्थ पोर्टल पर अपने सकारात्मक सुझाव एवं रचनात्मक विचार अवश्य साझा करें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शहरी आयुष श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button