Mau News:सवा लाख हनुमान चालीसायू पाठ से पहले आज शुक्रवार को हनुमत कृपा सेवा समिति ने देवालयों में निमंत्रण दिया।
Mau. Ghosi. Ahead of the auspicious occasion of the 1.25 lakh Hanuman Chalisa recitation, to be held on December 14, 2025, under the aegis of the Hanuman Kripa Seva Samiti, committee members visited the city's major temples today to offer invitation cards and receive blessings. Under the leadership of the committee's leader and pillar, Chandrashekhar Agarwal "Chandu Chacha," the invitation cards were first presented at the feet of Siddhivinayak Shri Ganesh Ji Maharaj. Following this, the committee members visited the Sheetla Mai Temple and offered the invitation cards at the Mai's feet and received blessings. Finally, all members reached the court of Maruti Nandan Hanuman Ji, where a special prayer was offered by reciting the Hanuman Chalisa collectively for the success of the 1.25 lakh Hanuman Chalisa recitation. The Sheetla Mai Dham Parishad echoed with cheers. On this occasion, Sheetla Mata Dham President Sanjay Verma, committee members Ravi Baranwal, Arun Verma, Dr. S. Lal, Arun Gupta, Kailash Jaiswal, Ved Narayan Mishra, Anand Gupta, and others were all present with full devotion and enthusiasm. At the end, Sanjay Verma made us sit in the meeting hall and served us light refreshments and the head of the committee, Chandu Chacha, discussed the preparation of the outline of the programme.
मऊ। घोसी। हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के शुभ अवसर से पूर्व आज समिति के सदस्यों ने नगर के प्रमुख देवालयों में जाकर निमंत्रण पत्र समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति के मुखिया एवं स्तंभ चंद्रशेखर अग्रवाल ‘चंदू चाचा’ के नेतृत्व में सबसे पहले सिद्धिविनायक श्री गणेश जी महाराज के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित किया गया। इसके पश्चात समिति के सदस्यों ने शीतला माई मंदिर पहुंचकर माई के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अंत में सभी सदस्य ने मारुति नंदन हनुमान जी के दरबार पहुंचे, जहाँ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन की सफलता हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर विशेष प्रार्थना की गई। जयकारों के साथ गूंज गया शीतला माई धाम परिषद
इस अवसर पर शीतला माता धाम के अध्यक्ष संजय वर्मा समिति के रवि बरनवाल अरुण वर्मा डॉक्टर एस लाल अरुण गुप्ता कैलाश जायसवाल वेद नारायण मिश्रा आनंद गुप्ता इत्यादि सभी सदस्य पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ उपस्थित रहे।
अंत में संजय वर्मा द्वारा मीटिंग हॉल में बैठा कर सूक्ष्म जलपान कराया तथा समिति के मुखिया चंदू चाचा द्वारा कार्यक्रम के बारे में रूपरेखा की तैयारी पर चर्चा हुई।



