Mau News: मण्डलरेलप्रबंधक ने वाराणसी भटनी खण्ड पर महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की सुरक्षा,संरक्षा को लेकर विंडो ट्रोलिंग किया।

मऊ।वाराणसी ।मंडलरेलप्रबंधक ,वाराणसी आशीषजैन ने शनिवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की सुरक्षा,संरक्षा एवं पूजा स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन सुनिश्चित करने हेतु वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण एवं यात्री बाहुल्य स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल से सीवान स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं समेत विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु निर्मित यात्री आश्रय केंद्र, आश्रय स्थल में यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमिक चिकित्सा बूथ एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों का निरीक्षण किया और उनके यथोचित प्रबंधन हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया ।
इसके उपरांत उन्होंने यात्रियों की भीड़ पर निगरानी रखने हेतु सीवान जं रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए ‘कंट्रोल रूम’ का निरीक्षण किया और सभी प्लेटफार्म और आवश्यक स्थानों पर लगे सी सी टी वी कैमरों के फूटेज की जांच की । उन्होंने सीवान जं स्टेशन पर भगदड़ और आगजनी की घटनाओं को रोकने हेतु अग्निशमन उपकरणों, प्लेटफॉर्म पर सीमांकन एवं बैरिकेडिंग आदि सुनिश्चित करने हेतु 24 घंटे शिफ्ट वार रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई । इन अधिकारियों में मंडल चिकित्साधिकारी, सहायक मंडल इंजीनियर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक समेत सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया ।उन्होंने सीवान स्टेशन पर यात्रियों की मदद हेतु सहायता बूथ को अलग-अलग शिफ्टों में चौबीसों घंटे संचालित किये जाने का निर्देश दिया । मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान स्टेशन पर यात्री संख्या में वृद्धि के अनुरूप टिकट काउंटरों में बढ़ोतरी और अनुमानित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर, एटीवीएम एवं एमयुटीएस के प्रबंधन का निर्देश गया ताकि यात्रियों को टिकट बुकिंग में कोई कठिनाई न हो।
उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने,पहले से प्लेटफार्म निर्धारित रखने,सभी प्लेटफार्मो पर सी सी टी वी कैमरों के प्रावधान के साथ सीमांकन एवं बैरीकेडिंग की गई है, मोबाईल टिकटिंग एवं स्वयं टिकट निकलने हेतु ए टी वी एम/एम यू टी एस का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ,यत्रियों को कतारबद्ध करने,फुट ओवर ब्रिजों व् एक स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को लगाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (इएनएचएम) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक के अलावा मऊ में मुख्य टिकट निरीक्षक आर पी यादव, स्टेशनअधीक्षक सचिनपटेल, स्वास्थ्य निरीक्षक डीएनगुप्ता, आरपीएफ एस आई विकास यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button