आजमगढ़ में ज़मीन विवाद बना जानलेवा, फावड़े से हमला कर युवक की हत्या
A land dispute in Azamgarh turns deadly, killing a young man with a shovel.

आज़मगढ़: मेड़ काटने के विवाद में एक की हत्या, चार आरोपी फरार
आज़मगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के मनोरथपुर दुबौली गांव में बीती रात मेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। इस घटना में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार, मनोरथपुर दुबौली निवासी जितेंद्र चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान का गांव के ही सुगन चौहान से जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। शनिवार की रात करीब 12 बजे मेड़ काटने को लेकर फिर से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई।इसी दौरान सुगन चौहान ने फावड़े से मुसाफिर चौहान पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष रौनापार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर सुगन चौहान, इंद्रपाल चौहान, राबड़ी देवी और पार्वती देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।



