Deoria news, मिशन शक्ति पेज 5 के तहत जनपद में वृहद्ध स्तर पर चलाया गया, बहू बेटी अभियान गया

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद में बृहद् स्तर पर चलाया गया “बहू-बेटी अभियान” ।
देवरिया।
जनपद देवरिया के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं/बच्चियों के सशक्तिकरण हेतु गांव-कस्बों में चौपाल लगाकर “बहू-बेटी अभियान” चलाया गया
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में परित्यक्ता, तलाकशुदा, निराश्रित तथा दहेज उत्पीड़न की शिकार महिलाओं एवं बालिकाओं के उत्थान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के उद्देश्य से आज दिनांक 26.10.2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत विशेष पहलः “बहू-बेटी अभियान”जनपद देवरिया में व्यापक स्तर पर चलाया गया।
क्षेत्राधिकारी श्रीमती विनी सिंह के नेतृत्व में थाना भलुअनी की मिशन शक्ति टीम म0उ0नि0 ज्योति, म0आरक्षी प्रियंका पांडेय, म0आरक्षी प्रियंका मौर्या द्वारा ग्राम लंगड़ा बाजार, भलुअनी में चौपाल लगाकर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर चौपाल/जागरूकता सम्मेलन आदि आयोजित कर उक्त अभियान चलाया गया।
थानावार मिशन शक्ति टीमों द्वारा चलाये गये बहू-बेटी अभियान का विवरण निम्नवत् हैः-
थाना कोतवाली व महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कठिनईया में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना रामपुर कारखाना मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सिरसिया नं.-1 में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना तरकुलवा मिशन शक्ति टीम द्वारा कंपोजिट विद्यालय पथरदेवा में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना बघौचघाट मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सुंदरपुर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना महुआडीह मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम जंगल-बेलवा में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना रुद्रपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम माहीगंज में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना गौरीबाजार मिशन शक्ति टीम द्वारा आनंदनगर वार्ड नं.9/10, कस्बा बैतालपुर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना मदनपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा कंपोजिट विद्यालय मनिहापुर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना एकौना मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम पचलड़ी में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना भाटपाररानी मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम महूजा में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना भटनी मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम बांसघांटी में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना बनकटा मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सोहनपुर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना खामपार मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम केहूनिया में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना श्रीरामपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम रामपुर-प्रतापपुर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना सलेमपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम छपरा पयागपुर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना लार मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सतोतर में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना खुखुन्दू मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम देवरिया दुबे में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना बरियारपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम बेलवनिया हाशिमचक में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना बरहज मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सचिवालय चकरा बोधा में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना भलुअनी मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम लंगड़ा बाजार में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना मईल मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम बगही में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
थाना सुरौली मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम सुरौली में चौपाल आयोजित कर बहू-बेटी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा गांवों व कस्बों में चौपाल आयोजित कर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, आत्मनिर्भरता तथा सुरक्षा संबंधी जानकारियां दी गयीं। उक्त अभियान में थानों की मिशन शक्ति टीम / एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र की परित्यक्ता/विधवा/तलाकशुदा/कामकाजी महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों, दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा, साइबर अपराध आदि के बारे में जानकारी देते हुए बचाव के गुर व कानूनी प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया गया । इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न सरकारी / संस्थागत हेल्पलाइन नंबरों जैसे आपातकालीन हेल्पलाइन डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, जननी सुरक्षा हेल्पलाइन 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एंबुलेंस हेल्पलाइन नं0 108, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि से अवगत कराया गया। शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा- निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नारी शक्ति वंदन योजना, नारी सम्मान-नारी सुरक्षा योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधिक सहायता हेतु विविध प्रावधानों- फैमिली काउंसलिंग, निःशुल्क विधिक परामर्श इत्यादि के बारे में जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किया गया ।
चौपालों में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संवेदनशील विषयों पर प्रश्नोत्तर व संवाद किया गया, जिसमें पीड़ित महिलाओं द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये जिसपर उन्हें कानूनी और प्रशासनिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गयी तथा आयोजन में सम्मिलित महिलाओं/बच्चियों के प्रश्नों व समस्याओं के बारे में उचित समाधान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button