बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना जरूरी बीएस एसंतोष कुमार उपाध्याय

Ghosi. Soft. A one-day educational visit to the children of various blocks of the Basic Education Council, especially Ghosi, Pardaha, Dohrighat and Badrao, under the guidance of District Basic Education Officer Mau and District Coordinator (Community Engagement) Alok Singh, Indian Institute of Seed Science and Agricultural Research Institute. Kushmaur Mau ka 100 children went on an educational tour. In which the children of Pre Secondary School Dharauli, Ghosi, Composite Vidyalaya Kushmaur, Pardaha, Composite Vidyalaya Sonadih Badrao, Composite Vidyalaya Khanigah Badrao, Vidyalaya Shahpur Dohrighat were given an educational tour in the presence of teachers. Where the children got to see different laboratories, seeds, organisms, agriculture, they also got a chance to meet different scientists. On the occasion of the educational tour, District Basic Education Officer Santosh Kumar Upadhyay said that the children can develop their real, practical knowledge and scientific outlook by doing the educational tour. Therefore, scientific approach is necessary in children to lead a moral and developed life. District Coordinator (Community Engagement) Alok Singh said that the practical knowledge of the children has increased through the educational tour. State Teacher Award Teacher Dr. Ram Vilas Bharti said that this educational tour has helped the children to understand and learn the syllabus by getting acquainted with real scientists, experiments etc. Agricultural Scientist Kuldeep made the children aware about all the research experiments and their benefits while visiting each laboratory. It was explained to the children in detail by the biologist Jyotsana showing the micro-organisms. On this occasion Dr. Ram Vilas Bharti, Anoop Tiwari, Devdutt Mishra, Kailash Singh, Ashok Singh, Ajay Shahi etc were present.

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न ब्लाकों खासकर घोसी, परदहा, दोहरीघाट एवं बडराव के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ के दिशा-निर्देशन एवं जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) आलोक सिंह के नेतृत्व में भारतीय बीज विज्ञान संस्थान एवं कृषि अनुसंधान संस्थान कुशमौर मऊ का 100 बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षकों की उपस्थिति में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली, घोसी, कम्पोजिट विद्यालय कुशमौर, परदहा, कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह बडराव, कम्पोजिट विद्यालय खनिगह बडराव, विद्यालय शाहपुर दोहरीघाट के बच्चों के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं, बीजों, जीवों, कृषि देखने को मिला तो वहीं विभिन्न वैज्ञानिकों से रुबरु होने का मौका भी मिला।
शैक्षिक भ्रमण के इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण कर बच्चे अपने वास्तविक, व्यावहारिक ज्ञान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर सकते हैं।इसकी शुरुआत बच्चों को अपने घरों और परिवेश में होने वाले परिवर्तनों से देख सकते हैं। इसलिए नैतिक एवं विकसित जीवन जीने के लिए बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जरूरी है। जिला जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) आलोक सिंह ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है। राज्य अध्यापक पुरस्कार शिक्षक डॉ रामविलास भारती ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण से बच्चे वास्तव में वैज्ञानिकों, प्रयोगों आदि से परिचित होकर पाठ्यक्रम को समझने और सीखने में मदद मिली है। कृषि वैज्ञानिक कुलदीप द्वारा बच्चों को प्रत्येक प्रयोगशाला भ्रमण कराते हुए अनुसंधान के तमाम प्रयोग और उससे होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया। तो वहीं जीव वैज्ञानिक ज्योत्सना द्वारा सूक्ष्म जीवों को दिखाते हुए विस्तार से बच्चों को बताया गया। इस अवसर पर डॉ. रामविलास भारती, अनूप तिवारी, देवदत्त मिश्रा, कैलाश सिंह, अशोक सिंह, अजय शाही आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button