Deoria news:मोहन सेट जनहित के लिए अति आवश्यक कनकलता सिंह
मोहन सेतु जनहित के लिए अतिआवश्यक -कनक लता सिंह ।
गौरा घाट का किया निरिक्षण ।
देवरिया।
पूर्व राज्य सभा सांसद कनक लता सिंह ने सपा कार्यकर्ताओ के साथ गौरा घाट का निरिक्षण किया। उन्होंने घाट की साफ सफाई के साथ सुरक्षा पर नगरपालिका प्रशासन से बात कर जल्द पूरा करने की बात कही।
रविवार को समाजवादी पार्टी की पूर्व राज्य सभा सांसद कनक लता सिंह ने सपा कार्यकर्ताओ के साथ गौरा घाट का निरिक्षण कर घाट की साफ सफाई व सुरक्षा को लेकर नगरपालिका परिषद गौरा बरहज की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप से बात की, जिस पर निरुपमा प्रताप ने आस्वस्थ करते हुए गौरा घाट की खामियों को दूर करने की बात कही।
इस लोक आस्था के पावन पर्व पर छठी मैया से प्रार्थना कर समस्त जनपद वासियो के लिए सुःख समृद्धि की कामना की। पूर्व सांसद ने कहा कि छठ मईया सभी श्रद्धालुओं के दुःख दूर कर देती है। यह आस्था व श्रद्धा का पर्व है।
इसी दौरान कनक लता सिंह ने मोहन सेतु का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान नदी पार से आने जाने वालों ने पूर्व सांसद से अपनी व्यथा सुनाई, लोगो ने कहा कि हम सभी नदी पार वासी जान जोखिम मे डालकर बरहज आते है, लेकिन वर्षो से बन रहा मोहन सेतु आज तक पूर्ण नहीं हुआ। इस पर पूर्व सांसद ने लोगो को आस्वस्थ करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के आने पर मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूर्ण कराकर आप लोगो की एवं क्षेत्र के विकास के द्वारा को खोलने का कार्य करूंगी। उन्होंने कहा की मोहन सेतु के लिए पैसा आया लेकिन यह भ्र्ष्टाचार की भेट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि मोहन सेतु जनहित के लिए अतिआवश्यक है, ताकि लोगो को खतरे से छुटकारा मील सके।



