Azamgarh news:ग्राम प्रधान और ग्रामीणों में आमने-सामने विवाद,कब्रिस्तान की मिट्टी से भड़का मामला

A dispute between the village head and the villagers, sparked by graveyard soil

आज़मगढ़ जिले के अजमतगढ़ ब्लॉक के बेरमा गांव में रविवार को कब्रिस्तान की मिट्टी निकालने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्होंने दलित बस्ती के कब्रिस्तान से मिट्टी निकालकर चकरोड (गांव के रास्ते) को पटवा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान पूर्वजों के जमाने से कब्रिस्तान के रूप में इस्तेमाल होता आ रहा है। इसी कारण रविवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण रविदास मंदिर के बाहर एकत्रित हुए और ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि अवधराज नेता से फोन पर बात कर उन्हें बुलाया, तो उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि हम नहीं आएंगे बात करने। इससे ग्रामीण नाराज़ हो गए और उन्होंने पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनके समाज की आस्था और परंपरा से जुड़ी हुई है, इसलिए प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर कब्रिस्तान की जमीन को सुरक्षित घोषित करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के विवाद न हों।

वहीं, प्रधान प्रतिनिधि अवधराज नेता ने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा,

“जिस जमीन को कब्रिस्तान बताया जा रहा है, वह नवीन परती (सरकारी खाली भूमि) है। वहां से थोड़ी मिट्टी निकालकर रास्ता ठीक करने के लिए चकरोड पर डाली गई थी। जैसे ही लोगों ने विरोध किया, उतनी मिट्टी वापस वहीं डलवा दी गई।”उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ग्रामीण उनके घर तक पहुंचे और गालियां दीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। उनका कहना है कि मामले को जानबूझकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।फिलहाल, गांव में ही विरोध जारी है और अभी तक प्रशासन को औपचारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे जल्द ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे।गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं, जिससे स्थिति अब भी पेचीदा बनी हुई है।इस दौरान सतीश कुमार, राम शरण, शेखर, सिद्धार्थ, सोचन, शिवचरण, राजेश, सद्दन, जतन, संजय आदि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button