आजमगढ़:दोनो बच्चों की लाशे देख दहाड़ मार कर रोने लगा पिता एक ही चिता पर जलाये गये सगे भाई

रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज थाना अन्तर्गत कुशलगांव में बुधवार को तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई थी। मरने वाले सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं। बच्चे तालाब में नहाने गए थे और डूब गए। कुछ देर बाद तालाब किनारे पहुंचे एक व्यक्ति को चारों बच्चों के कपड़े देखकर शक हुआ। जिसके बाद सभी चारों बच्चों को बाहर निकाला जा सका। घरवाले चारों बच्चों को जौनपुर जिले के एक हॉस्पिटल में ले गए। जहां से वहीं के जिला अस्पताल ले लिए रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चारों बच्चों के शव का जौनपुर में रात साढे तीन बजे से पोस्टमार्टम शुरू हुआ जो कि सुबह पांच बजे तक चलता रहा। पांच बजे जौनपुर से बच्चों के परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बच्चों के परिजन अपनी सुध-बुधि खो बैठे हैं। बड़ी संख्या में आस-पास के लोग बच्चों के अंतिम संस्कार में उमड़ पड़े। कमलेश के दोनो बच्चों को एक ही चिता पर जलाया गया। बता दें कि चारों बच्चे यश (10 वर्ष) अंश (7 वर्ष) कमलेश कुमार (10 वर्ष) और राजकमल (8 वर्ष) गेहूं के खेल में बाल बीनने गए थे। चारों वहां से किसी को जानकारी दिए बिना पास के ही तालाब में नहाने चले गए।









