Azamgarh news :हत्या के प्रयास में एक गिरफ्तार
हत्या के प्रयास में एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
फूलपुर थाना अंतर्गत मुडियार निवासी मुन्नी लाल पुत्र बलदेव ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि कुछ दिन पूर्व विपक्षी की गाँव के जनसेवा केन्द्र पर प्रार्थी के पौत्र आशीष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
उसी बात को लेकर दिनांक 25.10.2025 को समय करीब 15.00 बजे विपक्षी ने आशीष को अकेले पाकर उसके सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वह मूर्छित होकर गिर गया। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग एकत्रित हुए तो अभियुक्त गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
इस संबंध में मु.अ.सं. 523/2025, धारा 3(5)/352/351(3)/109 भारतीय न्याय संहिता (BNS) बनाम असहर पुत्र स्वर्गीय परवेज निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द द्वारा संपादित की जा रही है।
थानाध्यक्ष फूलपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द मय हमराह टीम द्वारा अभियुक्त –
असहर पुत्र मो0 परवेज निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 18 वर्ष
को दिनांक 26.10.2025, समय 13.00 बजे खानपुर चितवाल सुल्ताना शहीद इंटर कॉलेज के आगे मुअज्जम के बाग के पास मुडियार रोड तिराहे के निकट से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार आजमगढ़ भेजा गया।



