Azamgarh news:थक-हारकर घर बैठा पीड़ित,पुलिस से अब कोई उम्मीद नहीं,FIR नहीं, बस आश्वासन!

फतनपुर निवासी की बाइक चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट,पीड़ित ने लगाए लापरवाही के आरोप

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फतनपुर निवासी आनंद कुमार पुत्र राजकुमार ने थाना पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी मोटरसाइकिल (संख्या UP 50 AD 4272) दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को फरिहा मेले के दौरान चोरी हो गई थी।आनंद कुमार के अनुसार, चोरी की घटना के बाद उन्होंने उसी दिन निजामाबाद थाने में लिखित सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। पीड़ित का कहना है कि 17 अक्टूबर से अब तक उन्हें रोज थाने बुलाया जा रहा है, मगर हर बार केवल आश्वासन पर आश्वासन दिया जाता है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

आनंद कुमार ने बताया,

“मैं अब थक-हारकर घर बैठ गया हूं। पुलिस से अब कोई उम्मीद नहीं बची है। मुझे डर है कि अगर मेरी मोटरसाइकिल से कोई घटना घट जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”

 

इस पूरे मामले में जब क्षेत्राधिकारी (CO) सदर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि,

“मामले की मुझे जानकारी नहीं थी। अब इसकी जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की यह लापरवाही आम लोगों के विश्वास को कमजोर करती है। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के बजाय, शिकायतकर्ताओं को हफ्तों तक थानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button