Azamgarh news:दर्जा प्राप्त मंत्री ने श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
Minister of State inspected Shri Kanha Cow Shelter

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज के श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करने रविवार को रात्रि लगभग 8 बजे
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्याम बिहारी गुप्ता पहुंचे । दर्जा प्राप्त मंत्री का भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालगंज अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर तिराहे पर माल्यार्पण कर किया स्वागत । जिसके बाद श्री कान्हा गौ आश्रय स्थल ले जाया गया जहां पर गौ माता को गुड खिलाने के लिए गौ सेवक से मंत्री जी गुड मांगा । नही होने पर दया राम बाबा मंदिर शिव मन्दिर मे दर्शन के उपरान्त दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहां कि एक देशी गाय पांच एकड खेती , कैंसर नपुंसकता बढ़ रही है । धरती संकट मे , पानी संकट मे है । हमसे ज्वादा हमारे बच्चे संकट मे है । धरती बचाने का कार्य करे । साक्षात भगवान कोई है तो वह नदी । बच्चों को जहर मुक्त भोजन देने के लिए असली कोई भगवान है तो नन्दी । कृषि योग्य भूमि को बचाने के लिए नंदी की आवश्यकता है । व्यापार मण्डल अध्यक्ष राम जनम सेठ के नेतृत्व मे नगरवासी ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल को दया राम बाबा शिव मन्दिर परिसर से कही अन्य स्थापित करने का मांग पत्र सौपा । जिस पर दर्जा प्राप्त मंत्री डीएम आजमगढ से वात कर अन्य स्थान पर स्थापित करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर संजय जयसवाल , कृष्ण कुमार मोदनवाल , रजनी जायसवाल , राणा यादव , विशाल चौहान , नन्दन जाय सवाल , रोहित चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।



