जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाके से मचा हड़कंप,दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज,कर्मचारी गंभीर

There was a commotion in Jabalpur Ordnance Factory on Monday morning at around 11:30 am due to a loud explosion. The sound of the explosion was heard far away. An employee was seriously injured in this accident. Immediately after the incident, injured Ashok Meena posted in MMS section was rushed to the Vehicle Factory Hospital, where after first aid he was referred to a private hospital. According to the information received, employee Ashok Meena, who is posted in the MMS section of Jabalpur Ordnance Factory, was working on Monday morning when the officers gave him a drum to cut. Usually this drum is of oil, from which garbage bins are made. Ashok was given a drum of thinner instead of an oil drum, which is flammable. As soon as Ashok tried to cut the drum with a welding machine, a blast occurred. Due to which his leg was badly injured. The injured said that darkness fell before his eyes, he could not understand what happened. However, his treatment is going on and he is said to be out of danger. When the factory maintained silence on the matter, angry employees demanded an inquiry. At present, the condition of the employee remains stable.

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक जोरदार धमाका होने से खलबली मच गई। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद ही एमएमएस सेक्सन में पदस्थ घायल अशोक मीना को आनन-फानन में व्हीकल फैक्ट्री अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कर्मचारी अशोक मीना जो कि जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एमएमएस सेक्सन में पदस्थ है। सोमवार सुबह जब वो काम कर रहे थे, उस दौरान अधिकारियों ने उन्हें ड्रम काटने को दिया। अमूमन यह ड्रम ऑइल का होता है, जिससे की कचरा पेटी बनाई जाती है। अशोक को ऑइल ड्रम की जगह थिनर का ड्रम दे दिया गया जो कि ज्वलनशील होता है। जैसे ही अशोक ने वेल्डिंग मशीन से ड्रम काटने की कोशिश की, वैसे ही ब्लास्ट हो गया। जिससे कि उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल ने बताया कि आंखों के सामने अंधेरा छा गया, कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। बहरहाल उसका उपचार चल रहा है और उसे खतरे से बाहर बताई जा रहा है।मामले पर फैक्ट्री ने चुप्पी साध ली तो नाराज कर्मचारियों ने जांच की मांग की हैं। फिलहाल कर्मचारी की हालत स्थिर बनी हुई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button