आजमगढ़ में हत्या की वारदात के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चार टीमें गठित
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने दिया निर्देश,अपराधियों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है, तथा अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।



