आज़मगढ़ में छठ पूजा की धूम, 925 घाटों पर श्रद्धालुओं ने दिखाई आस्था, डीएम ने की शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील
डीएम रविंद्र कुमार बोले,आस्था और अनुशासन के साथ मनाएं छठ”, 925 स्थलों पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

आज़मगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 925 स्थानों पर लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना और आस्था का प्रतीक है, जिसे लोग अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ मना रहे हैं।डीएम ने बताया कि मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ महापर्व का विधिवत समापन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा सभी घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता की व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी में हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस पर्व को आस्था, विश्वास और पारंपरिक मर्यादाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। उन्होंने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं।
 
 
 
 


