Azamgarh news:इंटरलाकिंग, नाला और सीसी रोड से सजेगा ग्रामीण इलाका,एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली निधि से विकास को नई दिशा, बोले जनता का पैसा जनता के हित में लगाना मेरा धर्म

It is my duty and responsibility to hand over public money to the public: MLC Shah Alam Guddu Jamali

128.78 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

 

आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने एमएलसी निधि से कराए गए 128.78 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा कि “जनता का पैसा जनता के ही हित में लगाना मेरा धर्म और जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र की जनता विकास की मुख्य धारा से जुड़ नहीं जाती, तब तक उनका संघर्ष और सेवा का यह सफर थमने वाला नहीं है।

एमएलसी जमाली ने बताया कि लोकार्पित परियोजनाओं में

ब्लॉक सठियांव के ग्राम आदमपुर, अमुड़ी, असाउर में इंटरलाकिंग और इब्राहिमपुर में नाला निर्माण कार्य (कुल लागत ₹56.38 लाख)

ब्लॉक बिलरियागंज के जैराजपुर में इंटरलाकिंग और पहाड़पुर में सीसी रोड निर्माण (₹19.30 लाख)

ब्लॉक मार्टिनगंज के नोनारी में सीसी रोड (₹17 लाख)

ब्लॉक मिर्जापुर के टुण्डवल (मुरादाबाद) व हसनपुर में इंटरलाकिंग (₹20.76 लाख)

तथा ब्लॉक मुहम्मदपुर के नन्दांव में सीसी रोड निर्माण (₹15.34 लाख) शामिल हैं।

इन सभी कार्यों का लोकार्पण करते हुए श्री जमाली ने कहा

“ऊपर वाले का शुक्र है कि जनता मुझ पर भरोसा करती है। यह भरोसा ही मेरी ताकत है। मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूँ और जब तक सांस है, जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूँगा।

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि “जहाँ भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं हर समय आपके बीच उपलब्ध रहूँगा।ग्रामीणों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जमाली साहब ने विकास की वह रफ्तार दी है जो क्षेत्र के लिए मिसाल बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button