बुरहानपुर:हर समस्या का समाधान डॉयल 112 या 100 ही निंदान पोस्टर लगाकर दी जानकारी
रिपोर्ट: रूपेश वर्मा
बुरहानपुर:किसी भी समस्या के लिए डॉयल 112 या 100 के लिए जगह जगह पर रेल्वे स्टेशन,एटीएम,थाना लालबाग में पोस्टर लगा कर लोगो को समस्या आने पर मदद मिले ऐसा एक अभियान चलाया हे जिसमें लोगो समस्या का समाधान जल से जल मिल सके जिसमे लालबाग थाने के 100 डॉयल आरक्षक लोकेश बोर्याले चालक जितेन्द्र पाटिल ने लोगो तक यह संदेश दिया।