Mau news:अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी
मऊ।वाराणसी। छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05615/05616 छपरा-दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अक्टूबर, 2025 को तथा दिल्ली से 30 अक्टूबर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।
05615 छपरा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर, 2025 को छपरा से 23.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बलिया से 00.30 बजे, यूसुफपुर से 01.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.35 बजे, औंड़िहार से 02.25 बजे, वाराणसी सिटी से 03.02 बजे, वाराणसी जं. से 03.35 बजे, शाहगंज से 05.18 बजे, अकबरपुर से 06.02 बजे, अयोध्या कैंट से 07.05 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 10.45 बजे, हरदोई से 12.54 बजे, शाहजहाँपुर से 14.50 बजे, मुरादाबाद से 19.20 बजे तथा गाजियाबाद से 22.27 बजे छूटकर दिल्ली 23.20 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05616 दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2025 को दिल्ली से 04.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 04.52 बजे, मुरादाबाद से 08.05 बजे, शाहजहाँपुर से 10.40 बजे, हरदोई से 11.32 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.20 बजे, अयोध्या कैंट से 16.45 बजे, अकबरपुर से 17.57 बजे, शाहगंज से 19.22 बजे, वाराणसी जं. से 21.20 बजे, वाराणसी सिटी से 21.37 बजे, औंड़िहार से 22.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.05 बजे, यूसुफपुर से 23.22 बजे तथा बलिया से 23.57 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 01.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।



