जबलपुर में इंसानियत की मिसाल,इनायत अली और गरीब नवाज कमेटी ने संभाली लावारिस शव की जिम्मेदारी

An example of humanity in Jabalpur – Inayat Ali and the Garib Nawaz Committee took charge of an unclaimed body.

जबलपुर के लॉर्ड गंज थाना अंतर्गत मालवीय चौक रहने वाले भिक्षा मांग के अपना जीवन गुजारने वाले लगभग 60 वर्ष की उम्र के राजकुमार साहू उनकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची l लॉर्ड गंज पुलिस और गरीब नवाज कमेटी के सैयद इनायत अली द्वारा मृतक के अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया गया गरीब नवाज कमेटी ने पूरा खर्चा उठाकर उसके तिलवाड़ा मुक्ति धाम में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया गौरतलब है की गरीब नवाज कमेटी द्वारा विगत कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की और लावारिस शवों का उनकी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाता है।

 

बाइट इनायत अली

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button