जबलपुर में फूड डिलीवरी बॉय के भेष में शराब तस्कर गिरफ्तार
स्विग्गी की ड्रेस में शराब की तस्करी! रांझी पुलिस ने पकड़ी 339 शीशियां देशी शराब

जबलपुर: थाना रांझी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी स्विग्गी फूड डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहनकर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था।थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि पकड़े गए युवक अभय जायसवाल से 339 शीशियां अवैध देशी शराब की जप्त की गई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि अभय जायसवाल लंबे समय से फूड डिलीवरी बॉय का भेष धरकर शहर में शराब की तस्करी कर रहा था।यह मामला थाना रांझी क्षेत्र स्थित व्हीकल स्टेट का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



