Mau News :इंदारा दोहरीघाट रेलमार्ग पर 14 सी पर बनेगा अंडरपास। सीनियर सेक्शन इंजिनियर एस अंसारी ने किया भूमि पूजन।

घोसी। मऊ। घोसी नगर के बड़ागांव स्थित 14 सी फाटक के पुनः बनने का रास्ता साफ हो गया।
बुधवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस. अंसारी के नेतृत्व में हुआ भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
घोसी नगर के बड़ागांव स्थित अंडरपास संख्या 14 सी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन बुधवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस. अंसारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।रेलवे विभाग ने तेजी दिखाते हुए भूमि पूजन कर कार्य आरंभ करने की दिशा में कदम बढ़ाया।भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व रेलवे विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अंडरपास बनने से आवागमन सुगम होगा और आए दिन लगने वाले जाम व दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलेगी।इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजिनियर एस अंसारी,रेल ठिकेदार के अलावा शमशुल हसन एडवोकेट, मौलाना सैय्यद अली फ़क़री, दुरुल हसन, जुल्फेकार अहमद सभासद, अभय तिवारी, आफ़ताब अहमद सभासद, मोहम्मद अब्बास शम्शी, फ़िरोज़ अंसारी, मुबारक हुसैन,असद नोमानी, रज़ा हैदर राजीश, नूर मुहम्मद, वसिउल हसन, प्रकाश चन्द्रा, कायम मेहँदी, अख्तर अली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button