Mau News:देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सरदार पटेल के योगदानों को घर-घर पहुंचाएंगे कार्यकर्ता: चौधरी भूपेंद्र

मऊ। घोसी।भारत अब किसी भी देश के उपर निर्भर नहीं रहेगा। यह पुराना भारत नहीं है जो विदेशों के भरोसे रहा करता था। यह नया भारत है स्वदेशी उत्पादों को अपना कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उक्त बाते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मऊ नगर में कहतहुए आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए जन जागरूकता कार्यक्रम करेंगे तथा लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील करेंगे। कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान देने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पाटी के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता दौड़ लगाएंगे तथा विधान सभा वार पदयात्रा कर सरदार पटेल के योगदानों से लोगों को रूबरू कराएंगे। कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के 20 वर्षों के सुशासन को लोगों ने देखा है और पिछली सरकार के जंगल राज को भी। वहां की जनता जंगलराज को कभी नहीं अपनाएगी। कहा कि राहुल गांधी व विपक्ष आम जन को बरगला कर उनके अंदर नफरत पैदा कर रहे हैं। कहा कि विपक्ष एक समुदाय के लोगों को भ्रमित कर उनके मन में भय पैदा कर रहे हैं। लेकिन वे अपने इस मिशन में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। क्योंकि सरकार सबके साथ व सबके विकास के मंत्र पर काम कर रही है। कहा कि समाजवादी पार्टी को सनातन के लोगों, हिंदुओं व हिंदुओं के धार्मिक स्थानों का उपहास करना पुरानी आदत है। सनातनी लोगों के प्रति यही उनका कृत्य है। कहा कि चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाने जा रहा है। इससे ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या जो दो स्थानों पर मतदाता है उसका सुधार करेगा। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता,जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, मुन्ना दूबे, सचिंद्र सिंह, कृष्णकांत राय, आनंद प्रताप सिंह, मीना अग्रवाल, सुनील यादव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button