Mau News:मिशनशक्ति के तहत कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह द्वारा सर्वोदय डिग्री कॉलेज में विद्यार्थियों को नए कानूनी की जानकारी देकर जागरूक किया।

घोसी।मऊ। पहले हमारे देश में ब्रिटिश हुकूमत की बनाई भारतीय दंड संहिता थी अब उसकी जगह भारतीय न्याय संहिता लागू की गई है ताकि हर नागरिक को न्याय का अधिकार मिल सके। उक्त बातें कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने गुरुवार को मझवारा मोड़ स्थित सर्वोदय पीजी कॉलेज में आयोजित मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रम में कही। इस का मकसद युवाओं को नए कानूनों की जानकारी देकर जागरूक करना है।
कहा कि केंद्र सरकार ने न्याय व्यवस्था को पारदर्शी, त्वरित और जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से तीन नए कानून लागू किए हैं”भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), “भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और “भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए )। इन कानूनों के लागू होने से अब न्याय प्रणाली भारतीय मूल्यों और आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप हो गई है।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि नए कानूनों में कई ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं। लघु अपराधों के मामलों में अब सामुदायिक सेवा को सजा के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। जिससे पहली बार अपराध करने वालों को सुधार का अवसर मिलेगा और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ेगा। बताया कि अब किसी भी थाने में किसी भी अपराध की एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है, भले ही वह अपराध किसी अन्य थाना क्षेत्र का हो। दर्ज एफआईआर संबंधित थाने को भेजी जाएगी जिससे जांच प्रक्रिया तेज होगी और पीड़ितों को तुरंत राहत मिलेगी।
आगे कहा कि ब्रिटिश काल से चला आ रहा राजद्रोह कानून अब समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर ऐसा प्रावधान जोड़ा गया है जिसके तहत देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिलाओं, नाबालिगों और मॉब लिंचिंग जैसे जघन्य अपराधों में अब मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है। कुछ में सामाजिक दण्ड का भी प्राविधान होगा।
एसआई आकाश श्रीवास्तव एवं महिला एसआई ऋचासोनी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताए और हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 एवं 108 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को हर परिस्थिति में सजग रहना चाहिए और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की मदद लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे। अंत में छात्राओं ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।



