Mau News: फ्राड और एफआईआर की धमकी देकर ली गई रकम को घोसी साइबर टीम ने वापस कराया।
घोसी मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने तिलईबुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति से फ्राड करने वालों के द्वारा एफ आई आर की धमकी देकर रु 49678 उसके खाते से ले लिए रुपए को उसके बैंक खाते में वापस कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि तिलई बुजुर्ग निवासी आजाद सिंह ने साइबर सेल में शिकायत कर आरोप लगाया था कि 27जुलाई को फ्राड करने वाले ने एफ आई आर की धमकी देकर उनके साथ फ्राड कर उनके बैंक खाते से रु 49678 ले लिया गया था। जिस पर घोसी साइबर सेल द्वारा जानकारी होते ही साइबर सेल नोडल अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह एवं सहायक नोडल अधिकारी दिनेश यादव ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित को रु 49678 को उनके खाते में वापस कराया।



