Mau News:सुविधाशुल्क लेने के बाद भी काम न करने एवं शिकायत कर्ता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर लेखपाल दिनेश चौहान निलंबित।
घोसी। मऊ । एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने अमिला के लेखपाल दिनेश चौहान को काम के लिए सुविधा शुल्क लेने के बाद भी एवं पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में डीएम के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। लेखपाल संघ ने इसको लेकर ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने शिकायत की थी कि लेखपाल दिनेश चौहान ने वरासत और हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ₹15,000 की मांग की थी। काम को लेकर उसने प्रति की रू 2000सुविधा शुल्क लेलिया था। आरोप लगाया कि जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गाविजय राय के भाई से लेखपाल द्वारा और सुविधा शुल्क मांगने के मना करने पर लेखपाल ने दुर्व्यवहार किया। शिकायत कर्ता ने आरोपी द्वारा किए गए वाट्सअप चैट को भी अधिकारियों को को भेज गया था।
मामले की जांच के लिए घोसी के नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें 7 दिन में आरोप पत्र तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेखपाल संघ की उपशाखा घोसी ने लेखपाल दिनेश चौहान के निलंबन को गलत बताते हुए तत्काल बहाली की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय का कहना है कि निलंबन बिना पूछताछ व साक्ष्य के केवल व्हाट्सएप शिकायत के आधार पर किया गया है। इसका विरोध संघ करता रहेगा। लेखपालों ने तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया।



