Mau News :श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा नगर के निजामुद्दीनपूरा में आगामी 14दिसंबर को आयोजित होने वाले सवालाख श्री हनुमानचालीसा पाठ रूपी महायज्ञ को लेकर बैठक संपन्न।
मऊ। घोसी।श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति रेलवे क्रॉसिंग मऊ द्वारा नगर के निजामुद्दीन पूरा में आगामी 14दिसंबर को आयोजित होने वाले सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ रूपी महा यज्ञ को दिव्य और भव्य बनाने के किए एक बैठक आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल चंदू चाचा ने कहा कि श्री हनुमान जी महाराज ही कलयुग के अजर और अमर देवता हैं जो अपने बुद्धि विवेक तथा बल और नम्रता से हम सभी का कल्याण करते हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री हनुमान जी मंगल वार को ही पृथ्वी पर अवतरित हुए इसी कारण वे सदैव मंगल कार्य करते है ।जनकल्याण हेतु यह कार्यक्रम का संयोजन चार हजार भक्तों के चालीसा पाठ से पूर्ण होगा ।इस अवसर पर समिति के डा रामगोपाल ने सभी सदस्यों का आवाहन किया कि इस महायज्ञ में समग्र समुदाय की आहुति समर्पित हो इसके लिए कमर कस कर पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ सभी लोग बंधु बांधव तथा परिवार के साथ तन मन और साथ ही साथ धन के साथ समर्पित भाव से अपना योगदान दें। डा गुप्त ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना कार्यकर्ता और बिना धन के सम्पन्न नहीं हो सकता ।बैठक को समिति के प्रमुख रवि प्रकाश बरनवाल, अरुण वर्मा ,वेद नारायण मिश्रा समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित कर अपने अपने विचार दिए।बैठक के अंत में श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ अजय मिश्र, सुनील चौबे, रिंकू मिश्रा, आशीष सिंह और बब्बन सिंह आदि लोगों ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश सिंह श्री राम लोहिया जे एन सिंह आशीष प्रजापति नन्द लाल मौर्य रवि चौरसिया वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, राम भुवन शर्मा, मोती लाल विश्वकर्मा ,मनीष शर्मा ,दीपक शर्मा, अनिल शर्मा, आनंद गुप्ता, अजय गुप्ता, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।अंत में आरती और भोग प्रसाद वितरित किया गया।



