Mau News डीआरएम पूर्वोत्तररेलवे,वाराणसी के निर्देश पर सतर्कताजागरूकतासप्ताह पर हुई प्रतियोगिता।
वाराणसी। मऊ । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चलये जा रहे ’’सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’’ के अन्तर्गत आज 30 अक्टूबर,2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभागार में रेलवे कर्मचारियों के लिए सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपने निबंध में भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु सतर्क दृष्टी बनाये रखने,साझेदारी कायम करने तथा नैतिक दायित्वों को निभाने जैसे बिन्दुओ पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता के अंत में प्रतियोगिता का संयोजन कर रहे सहायक कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव ने उपस्थित कर्मचारियों को उनके कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई।
इसी क्रम में ’’सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025’’ के अन्तर्गत कल 31 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में किया जायेगा ।



