जबलपुर में संस्कृति और परंपरा को समर्पित ‘साड़ी रनवे’ का हुआ सफल आयोजन
साड़ी रनवे में छठ पर्व और द्रौपदी संवाद ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित इंडियन कॉफी हाउस में फ्लाई अवे फाउंडेशन के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप्ति चौरसिया ने बताया कि कल जो आयोजित साड़ी रनवे में कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चियों के द्वारा विविध प्रकार की सांस्कृतिक साड़ियां पहनकर मंच पर अपनी छाप छोड़ी तथा इसी कार्यक्रम में द्रोपदी चीर हरण पर आधारित संवादात्मक नाटक का भी शानदार प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही हमारे भारतीय छठ महापर्व का भी मंचन किया गया जिसमें महिलाओं ने छठ पूजा की पारंपरिक परंपराओं को जीवन किया इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन फ्लाईवे फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था,
जिसका मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति और धर्म को बढ़ावा देना है जिसमें अपनी गरिमा पूर्ण उपस्थित रही जिनमें मध्य प्रदेश शासन संस्कृति एवं पर्यावरण विभाग के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया, विधायक नीरज सिंह, सत्येंद्र सिंह लोधी ,सुनील जी ,अर्चना भटनागर , झूमा मुखर्जी शामिल हुए थे इस भव्य एवं सफल आयोजन में विनर रही रानी जोहरी, राजलक्ष्मी बाजसपति, दिशा ठाकुर, प्रियंका दुबे, अमीषा ठाकुर, सुप्रिया राजपूत, स्वरा सिंह, रही पूरे कार्यक्रम में सहयोग के रूप में मोहित अग्रवाल राजसर कोरियोग्राफर का भी विशेष योगदान था,पत्रकार वार्ता में फ्लाई अभी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रदीप्ति चौरसिया ने इस सफल कार्यक्रम को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



