कुशेनर ने दर्दनाक सड़क हादसा:काम पर जा रहे बाइक सवार को पिकअप वाहन ने उतारा मौत के घाट
Kushner tragic road accident: Bike rider going to work was killed by pickup vehicle

Jabalpur news:
पनागर थानांतर्गत कुशनेर में गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब दर्दनाक सड़क हादसे में काम पर जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।वही सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाकर मर्ग जांच में लिया है।जहा बताया जा रहा है की अभय यादव नीवासी आरा बिहार का कुशनेर में रहकर सीहोरा में काम करता था।वही सुबह अभय यादव जब अपनी बाइक से सीहोरा काम पर निकला जैसे ही वह कुशनेर की मुख्य सड़क में पहुँचा तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक ने अभय को टक्कर मारदी जहा टक्कर लगने से अभय की मौके पर ही मौत हो गई।वही पिकअप वाहन चालक अपनी पिकअप मौके पर छोड़कर भाग निकला।बरहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



