झूलेलाल जी का अपमान बर्दाश्त नहीं,सिंधी समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
केंट थाना पहुँचा सिंधी समाज, भगवान झूलेलाल के अपमान पर सख्त कार्रवाई की मांग

Jabalpur news:
सिंधी समाज जबलपुर एवम् मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन जबलपुर ने दिया ज्ञापन,सिंधिया को बोला पाकिस्तानी और झूलेलाल जी पर की अभद्र टिप्पणी अमित बघेल ने रायपुर में अमित बघेल द्वारा झुलेलाल भगवान (सिंधिया के इष्ट भगवान) जी को और अन्य भगवानों पर अपशब्द और अभद्र टिप्पणी की थी,
केंट थाना पहुँचा सिंधी समाज, भगवान झूलेलाल के अपमान पर सख्त कार्रवाई की मांग
इसके विरोध में सिंधी समाज और मानव अधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन ने केंट थाना जबलपुर में कड़ी कारवाही और एफ़ आई आर करने ज्ञापन दिया पूरा समाज आक्रोश में है यदि कारवाही नहीं होती तो पूरे देश में उग्र प्रदर्शन सिंधी समाज द्वारा होगा,केंट टी आई ने कार्यवाही का आश्वासन दिया ।इसमें हरीश केशवनी (अध्यक्ष व्यापारी संघ),डा अजय वाधवानी(अध्यक्ष),विनय रोहानी,भगत राम बुधरानी,शंकर बेलनी,अमित टेकवानी,यश रत्नानी,दिनेश हिरणी,साजन रत्नानी,और अन्य सैकडो समाज के लोग उपस्थित हुए !
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



