Mau News:राष्ट्रीयएकतादिवस पर तहसीलसभागार में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने दिलाई एकता की शपथ। कार्यक्रम में लेखपाल नहीं हुए शामिल।
घोसी। मऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती पर शुक्रवार को घोसी तहसील सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने एकता दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से देश की एकता, अखंडता और सौहार्द को बनाए रखने का आह्वान किया।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एकता के सूत्र में बांधा, वह हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। तहसील परिवार को इस अवसर पर यह शपथ दिलाते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”
इस दौरान तहसील परिसर में देशभक्ति के नारों के साथ ‘एकता में शक्ति है’ का संदेश दिया गया।
दूसरी ओर निलंबित लेखपाल की बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे घोसी तहसील के लेखपाल राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। धरने पर बैठे लेखपालों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के शपथ कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए सभागार के बाहर धरना जारी रखा। लेखपालों का कहना है कि जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता, तब तक वे किसी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
एक ओर जहां तहसील सभागार में एकता का संदेश गूंजता रहा, वहीं बाहर धरना दे रहे लेखपाल प्रशासनिक निर्णय के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते नजर आए।
इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक सत्यप्रकाश, तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अमरनाथ, पेशकार आशुतोष, स्टेनो विपिनकुमार, रंजीत, अमजद सहित तहसील के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।



