Mau News:पूर्वोत्तररेलवे, वाराणसी मंडल के डीआरएम आशुतोष जैन द्वारा उत्कृष्ठ काम को लेकर किया सम्मानित।

वाराणसी। मऊ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभा कक्ष में 31 अक्टूबर,2025 को आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने संरक्षा,सुरक्षा, स्वच्छता एवं रेल राजस्व अर्जित करने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 12 कर्मचारियों को उत्कृष्टता अवार्ड नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(आप) अशोक कुमार वर्मा सहित सभी शाखाधिकारी एवं पुरस्कार प्राप्तकर्ता कर्मचारी उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में संजीव कुमार सिंह ट्रेन प्रबन्धक गुड्स / गोरखपुर (पूर्व )दिनांक 15.09.2025 को डीएन जीएसएम /जीएसएमइ/एनएनए गुड्स ट्रेन में कार्य कर रहे थे। इन्होने कार्य के दौरान बैतालपुर- देवरिया के मध्य UP BCN से प्रोसीड सिगनल मिलाते समय देखा कि बैतालपुर – देवरिया के मध्य किलोमीटर 457/22 पर यूपी बीसीएन विभाजित हो गयी है तुरंत इसकी सूचना यूपी बीसीएन के चालक को वीएचएफ के माध्यम से दिया तथा इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर देवरिया को दिया एवं कंट्रोल को भी इसकी सूचना दी गयी कि देवरिया से UP दिशा में कोई भी गाडी फालोइंग में नहीं चलाई जाय। इनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने से एक बड़ी घटना होने से बच गयी।
जयेन्द्र कुमार मिश्रा उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/सीवान द्वारा सिवान में लगे सीसीटीवी कैमरे का गहन अवलोकन करने के बाद अपराध करने वाले चार व्यक्तियों की पहचान कर जीआरपी के सहयोग से लूट घटना में शामिल एक अभियुक्त राजवीर सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह, निवासी चनौर वार्ड नंबर-05, थाना-धनौती, जिला-सिवान (बिहार) उम्र-19 वर्ष को 24.09.25 को गिरफ्तार किया ।
शैलेन्द्र कुमार, वरिष्ठ खंड इंजीनियर/सिगनल, भटनी, इन्होने भटनी-नूनखार खण्ड में इंजीनियरिंग विभाग के साथ बीसीएम मशीन को सफलतापूर्वक चलवाया एव इस दौरान किसी भी प्रकार की विफलता होने से बचाया गया जो एक सराहनीय एंव कार्य कुशलता को दर्शाता है।
राम प्रवेश चौहान/सफाई वाला/क्रू लाबी/वाराणसी* को बड़े ही लग्नता के साथ पूरे क्रू लाबी परिसर की सफाई करने ,स्वच्छता अभियानों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा अनेकों बार लाबी परिसर के सफाई की सराहना के लिए प्रशंसनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया ।
*निसार अहमद सफाईवाला* के पद में पर पूर्वोत्तर रेलवे-वाराणसी मण्डल के केराकत रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित हैं। ये एक कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित कर्मचारी हैं एवं सदैव अपने कार्य के प्रति सजग रहते हैं। पर्यवेक्षक एवं अधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन में हर समय तत्पर रहते हैं। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान इनके द्वारा केराकत स्टेशन की सफाई व्यवस्था निरंतर रुप से अत्यंत सुदृण एवं व्यवस्थित रखा गया । जिससे स्टेशन एवं आस-पास की एरिया अत्यंत साफ-सुथरा तथा सुंदर बना रहा। इनकी कार्य करने की भावना रेल हित में है जो सराहनीय है।
राहुल कुमार, उपमुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी में पदस्थापित हैं। इन्होने अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करते हुए रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी किया है तथा अपने अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मिलने वाले निर्देशों का पालन किया है। अगस्त-2025 माह में इनके द्वारा कुल रेल राजस्व के रुप में रु. 3,00,580/- को बढोत्तरी हुई। इनकी कार्य करने की भावना रेल हित में है जो सराहनीय है।
विभास कुमार विकल उपमुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी रेड ने अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करते हुए रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी किया है तथा अपने अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मिलने वाले निर्देशों का पालन किया है। अगस्त-2025 माह में इनके द्वारा कुल रेल राजस्व के रुप में रु. 6,95,400/- की बढोत्तरी हुई। इनकी कार्य करने की भावना रेल हित में है जो सराहनीय है । संतोष कुमार राम/ट्रैक मेंटेनर/मांझी दि. 16.9.2025 को 11/3 -13/8 के वीट में 19.00 से 5.00 बजे की पाली में पेट्रोलिंग ड्यूटी में थे । इनके द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान सड़क वाहन के टक्कर से एलसी नम्बर 65-ए पर रेल पथ के नजदीक आये स्लीपर को देखा गया तथा उसे तत्काल ह‌टा कर बाहर किया गया । इस तरह से पेट्रोलमैन (कर्मचारी) के द्वारा एक बड़ी दुर्घटना का अपनी सतर्कता से बचाया गया । यह कार्य उक्त कर्मचारी का सजगता एवं कार्य के प्रति समर्पण का परिचायक है ।
विश्वजीत कुमार यातायात निरीक्षक, संरक्षा, वाराणसी द्वारा परिचालन विभाग के कर्मचारियों की संरक्षा से सम्बंधित ज्ञान एवं कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म एक वेब-लिंक और संबंधित क्यूआर कोड बनाकर विकसित किया। जिससे कई महत्वपूर्ण संसाधन एक ही स्थान पर एकत्रित किया गया हैं। जिसमे रूल बुक्स, ऑपरेटिंग मैनुअल, एक्सीडेंट मैनुअल, मिनिएचर प्लान,ऑपरेटिंग सर्कुलर,सेफ्टी सर्कुलर, सेफ्टी ड्राइव, डिविजनल लेटर्स, जीपीओएस दस्तावेज दर्ज और उपलब्ध कराया है । इससे वाराणसी मंडल के परिचालन कर्मचारियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य संरक्षित गाड़ी परिचालन के लिए संरक्षा के प्रति समस्त कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना है । इस उत्कृष्ट कार्य हेतु परिचालन विभाग की टीम ने रेल प्रशासन की भावना के अनुरूप सराहनीय योगदान दिया है।
रवि कुमार/वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी, शुभान्शु भूषण/वरिष्ठ लेखाकार तथा प्रभाकर/लेखाकार को वाराणसी मंडल के लेखा कार्यालय की कार्य प्रणाली सुधार (सिस्टम इम्प्रूवमेंट ) की दिशा में 5एस (शॉर्ट, सेट इन आर्डर, स्टैंडर्डीज़, शाइन ,सस्टेन , ) पद्धति लागू की गयी है, इस पद्धति के प्रारम्भ होने के परिणामस्वरूप कार्यस्थल पर कार्यकुशलता, सुरक्षा एवं स्वक्छता में उल्लेखनीय गुणात्मक सुधार परिलक्षित हुआ है। जैसे कार्यालय में पत्र, पेपर एवं फाइल आदि के इस प्रणाली के तहत रखरखाव से कार्य में अत्यंत ही सुगमता के साथ ही समय की बचत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button