Mau News:एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्णसमाधानदिवस पर 22 शिकायतें दर्ज, 3 का मौके पर निस्तारण।
घोसी।मऊ। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने की। इस दौरान जनता से जुड़ी कुल 22 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिकायतों में राजस्व विभाग के 5, पुलिस विभाग के 14, विकास विभाग का 1, बिजली विभाग का 1 तथा आपूर्ति विभाग का 1 मामला शामिल रहा।
एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, कानूनगो मतीन खान, परशुराम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।



